Thursday, October 15, 2015

पकाऊ चौका: पति ने पत्नी को बताई अपने 50 लाख के बीमे की बात

पकाऊ चौका: पति ने पत्नी को बताई अपने 50 लाख के बीमे की बात
पति : देखो मैंने 50 लाख का बीमा कराया है।
पत्नी : इससे क्या फायदा, बात तो तब है, जब पैसा हाथ में आ जाए।
अर्पित शर्मा
प्लेटफॉर्म पर टीटी : टिकट दिखाओ।
मंगलू : सर में ट्रेन से आया ही नहीं।
टीटी : क्या सबूत है?
मंगलू : सबूत ये है कि मेरे पास टिकट नहीं है।
कमलेश स्वामी
टीचर : पांच में से पांच घटाने पर कितने बचेंगे?
गोलू : पता नहीं मैडम...
टीचर : अच्छा अगर तेरे पास 5 भटूरे हैं और मैं पांचों भटूरे तुझ से ले लूं, तो तेरे पास क्या बचेगा?
गोलू : छोले।
दीपक श्रीचंद जैसवानी
एक दिन एक भिखारी कंजूस ताऊ को मिल गया।
भिखारी (ताऊ से) : पचास पैसे दे दो भैया, मैंने तीन दिन से खाना नहीं खाया है।
ताऊ : दस रुपए दूंगा लेकिन पहले ये बता कि पचास पैसे में खाना कहां मिलता है।
विक्रम नीमा

No comments:

Post a Comment